आपदा न्यूनीकरण से कराए जा रहे कार्यों का सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण

अल्मोड़ा। सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन ने जनपद अल्मोड़ा में आपदा न्यूनीकरण से कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से करने के दिशा निर्देश दिए। बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे सचिव विनोद कुमार सुमन ने सर्वप्रथम दुगाल खोला पहुंचकर सिंचाई विभाग के माध्यम से कराए जा रहे नगर के ड्रेनेज प्लान के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। अधिशाषी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा मोहन सिंह रावत ने बताया कि अल्मोड़ा नगर के बेहतर ड्रेनेज प्लान में प्रथम चरण में 39 नालों पर कार्य किया जा रहा है। तत्पश्चात उन्होंने एनटीडी में पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय पहुंचकर एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर ने इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन जो विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, ईओ नगरपालिका भरत त्रिपाठी, तहसीलदार दलीप सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Exit mobile version