25/11/2021
आपदा की भेंट चढ़े बलियानाला में लगे दो सेंसर
नैनीताल। बलियानाला भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र में भू-धंसाव, झुकाव व अन्य गतिविधियों को लगाए गए तीन सेंसर में से दो बीते माह आई आपदा में ध्वस्त हो गए हैं। इन्हें फिर से पुनर्स्थापित करने को बीते दिनों विशषेज्ञों की एक टीम ने सर्वे किया।
बलियानाला क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने जीआईसी मैदान के समीप व वीरभट्टी मार्ग के ठीक नीचे तीन सेंसर स्थापित किए। बीते माह आई आपदा में दो सेंसर ध्वस्त हो गए। शासन के आदेश पर इन्हें पुनर्स्थापित करने की कार्रवाई गतिमान है। सिंचाई विभाग के ईई केएस चौहान ने बताया बीते दिनों सेंसर को पुनर्स्थापित करने को विशेषज्ञों की एक टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। संवेदनशीलता की उपयोगिता को देखते हुए जल्द सेंसर स्थापित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।