आपत्तिजनक नामों से इंस्टाग्राम पर महिला की बनाई फर्जी आईडी

देहरादून। महिला के नाम के आगे आपत्तिजन शब्द लिखे गए है। महिला की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान के मुताबिक एक महिला ने शिकायत कर बताया कि उसका इंस्टाग्राम एकाउंट हैक हो गया। आरोप है कि उसकी फोटो को लेकर एक अन्य फर्जी आईडी बनाई गई, जिसमें महिला की फोटो और उसके नाम के आगे आपत्तिजनक शब्द लिखें और अनजान लोगों को रिक्वेस्ट भेजी दी। महिला ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।