आपस में मारपीट पर दोतरफा मामला दर्ज

आरएनएस सोलन(परवाणू) :
पुलिस थाना परवाणू के तहत कुछ लोगों में आपसी के चलते दोनों तरफ से शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार टेक चन्द ( राजू) पुत्र जय सिंह रिहाइश भांडी पोस्ट ऑफिस कलहेल तहसील तीसा चुराह जिला चम्बा व उम्र 30 वर्ष के ब्यान पर मामला दर्ज हुआ है। टेक चन्द भूड़ स्टोन क्रेशर पर टिप्पर ड्राइवर है जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उसे उसकी दोस्त मुन्नी ने 30 अगस्त को जरुरी काम से परवाणू के ईएसआई अस्पताल के पास मिलने को कहा। जिस पर वह अपने दोस्त विशाल के साथ अपनी आल्टो कार न. एचपी 44 4315 परवाणू पहुंचा मगर मुन्नी वहां नहीं मिली। टेक चन्द मुन्नी को ढूढ़ने सेक्टर तीन की ओर गया जहाँ उसे रस्ते में मुन्नी की मामी मिली जिस से मुन्नी के बारे पूछने पर उसने व उसके साथ दो अन्य औरतों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में टेकचंद ने भी अपने बचाव में मारपीट की जिस पर अन्य लोग जमा हो गए और उन्हें मरने लगे जिस पर उसका दोस्त मौके से फरार हो गया तथा वह भी किसी तरह वहां से भाग गया। वहां से निकल कर वह कामली पुल की तरफ को भाग गया व कार लेकर बाबा बालक नाथ मन्दिर पहुँच गया जहां पर इसने कार को सड़क के किनारे लगाया व यह मन्दिर में चला गया वहां पर भी 2/3 न मालूम लड़कों ने इसके साथ मारपीट की उपरोक्त मारपीट के दौरान इसे सिर, बायां बाजू, दोनों टांगो व शरीर के अन्य अंगों पर खून आलूदा व गुम चोटें आईं हैं।
वहीं, दूसरी ओर बबली पत्नी रोशन लाल निवासी गांव पुरला सैक्टर-3, परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन उम्र 40 वर्ष ने अपनी शिकायत में कहा की दिनांक 30-08-21 को यह व इसकी चाची सास रीना व इसकी बहन सुमन नजद गांधी चौक कालका, गांव पुरला से सेब की छंटाई करने के लिए सब्जी मण्डी सेक्टर 6 परवाणू जा रही थी।
कुछ दूर रस्ते पर टेक चन्द (राजू) जो कि मेरी भांजी मुनी का दोस्त है ने इसे रोककर पूछा कि उसकी दोस्त मुनी आपके पास रहती है आप उससे दिहाड़ी मजदूरी करवाते हो आज वो कहां है। मेरे न बताने पर टेक चन्द उपरोक्त इन तीनों को गाली-गलोच करने लग पड़ा व जिस पर इन तीनों व टेक चन्द उपरोक्त की आपस में हाथा पाई हो गई। टेक चन्द ने मेरे साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करनी शुरु कर दी व सड़क के किनारे से एक पत्थर उठाकर इसे मारा जो मेरे सिर में लगा जिससे सिर से खून आ गया। झगड़ा होता देख मौके पर आने जाने वाले व्यक्तियों की भीड़ लग गई भीड़ को देख टेक चन्द वहां से भाग गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।