आप के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य 40-50 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। आम आदमी पार्टी की ओर से टुकटुक और दोपहिया वाहन चालकों के काटे जा रहे चालान के विरोध में निकाले गये जुलूस और प्रदर्शन, कोतवाली गेट पर धरना दिए जाने पर पुलिस ने आप के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य 40-50 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार को कोतवाल संजय पाठक ने कहा आप कार्यकर्ताओं ने जुलूस, प्रदर्शन और धरने की प्रशासन को सूचना नहीं दी थी। जुलूस के दौरान मुख्य चौक पर टुकटुक खड़े कर जाम लगाया गया। जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कोतवाली के पास टुकटुक खड़े कर दिए। उन्होंने कहा अगर जुलूस सीधा चलता रहता तो स्थिति नहीं बिगड़ती। कहा आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, जिला प्रवक्ता अमन अरोड़ा सहित 40-50 अन्य लोगों के विरुद्ध 186, 188, 147, 341, 279, 270 आपदा अधिनियम और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version