भक्तोंवाली में हुआ आप कैंप कार्यालय का उद्घाटन
रुडकी। झबरेड़ा विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के गांव भक्तोंवाली में पार्टी के कैम्प कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। रविवार को झबरेड़ा विधानसभा के गांव भक्तोंवाली में आम आदमी पार्टी के कैंप कार्यालय का उद्घाटन करते हुए झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी राजू सिंह विराटिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिस प्रकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल द्वारा विकास की गंगा बहाई जा रही है उन्हीं के दिशा-निर्देशों पर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी द्वारा विकास कार्य किए जाएंगे। जिस प्रकार दिल्ली की गलियों में नि:शुल्क हॉस्पिटल खोले गए हैं उसी प्रकार उत्तराखंड में भी प्रत्येक गांव में चिकित्सा सुविधा के लिए हॉस्पिटल खोले जाएंगे। जिन पर दिल्ली की तर्ज पर यहां भी दवाइयां निशुल्क वितरित की जाएंगी। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के कुछ गांव काफी पिछड़े हुए हैं। उन गांवों में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। वहीं पानी बिजली कम मूल्य में लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा और बेरोजगारों को रोजगार दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रदेश उपाध्यक्ष शरीफ अफरोज, जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष सुफियान, नदीम राजश्री, प्रीतम कुमार, अजय, धर्मपाल, मुनीर आलम, जोगिंदर, रमेश चंद, जयप्रकाश, प्रदीप, नाथीराम, सुदेश, राजेंद्र, जितेंद्र, असलम, ज्योति आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।