07/07/2022
आंगनबाड़ी केंद्र पर घटिया क्वालिटी के अंडे बांटने पर हंगामा
रुड़की। शेरपुर गांव के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को घटिया क्वालिटी के अंडे बांटने पर अभिभावकों ने हंगामा किया। सूचना पाकर विधायक ममता राकेश मौके पर पहुंची। शेरपुर गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को अंडे बांटे जा रहे थे। तभी बच्चों के कुछ अभिभावक भी आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच गए। अभिभावकों की मौजूदगी में अंडे बांटे गए। आरोप है कि घटिया क्वालिटी के अंडे बांटे जा रहे हैं। अभिभावकों ने मामले की शिकायत विधायक ममता राकेश से की। मौके पर पहुंची विधायक ने घटिया क्वालिटी के अंडे बांटने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बाल विकास अधिकारी को भी इस बारे में बताया। मौके पर पहुंचे बाल विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र ने विधायक की मौजूदगी में बच्चों के अभिभावकों को दूसरे दिन बेहतर क्वालिटी के अंडे बंटवाने का भरोसा दिलाकर शांत कराया।