आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रविवार को भी धरना दिया
चम्पावत। चम्पावत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अवकाश के दिन भी धरना दिया। उन्होंने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मानदेय बढ़ाने की मांग की। कार्यकत्रियों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रविवार को कलक्ट्रेट में धरना दिया। इस दौरान जिला महामंत्री दीपा पांडेय के नेतृत्व में हुई बैठक में उन्होंने मुख्य, सहायिका और मिनी कार्यकत्री का मानदेय 18 हजार रुपये करने की मांग की। उन्होंने सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा कि इससे पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने शीघ्र मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। बताया कि दोनों के आश्वासन के बाद संगठन ने कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया था। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी सीएम ने मानदेय बढ़ाने संबंधी शासनादेश जारी नहीं किया है। इससे कार्यकत्रियां खुद को ठगा महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का ऐलान किया। प्रदर्शन करने वालों में तुलसी सेठी, शशिप्रभा, गीता आदि कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।