आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

रुड़की(आरएनएस)। बीस दिन से चल रही हड़ताल के बाद भी मांग न मानने से नाराज लक्सर और खानपुर में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिर पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ रोष जताया। कुछ आंगनबाड़ी रोशनाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में भी शामिल हुईं। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कार्यकर्ता कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी 19 फरवरी से कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठी हैं। उनकी मांग है कि 18 हजार रुपये महीना मानदेय, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों और मिनी कार्यकर्ताओं का उच्चीकरण, सेवानिवृत्ति पर कम से कम दो लाख की आर्थिक मदद और चुनाव संबंधी कार्यों की प्रतिकर धनराशि में बढ़ोतरी की जाए। इनमें से केंद्रों के उच्चीकरण की मांग सरकार मान चुकी है।

शेयर करें..