आज़ादी का अमृत महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, 25 सितंबर को होगा उद्घाटन समारोह
अल्मोड़ा। आज़ादी के 75 साल के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत में बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कम में सेना की कांगो बिगेड द्वारा 24 सितंबर 2021 को आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में चित्रकारी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव का अधिकारिक शुभारंभ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अल्मोड़ा में किया जायेगा। भारतीय सेना, गौरव सेनानी, भूतपूर्व सैनिक, वीर नारी, स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राओं व क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर इस उत्सव को 25 सितम्बर 21 से 31 अक्टूबर 2021 तक मनाने की जोर शोर से तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान सेना व प्रशासन कई वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित रहने की संभावना है। अमृत महोत्सव के माध्यम से स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर सपूतों व सेना के शहीद जवानों को याद किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम जैसे मोटर साइकिल अभियान, साइकिल अभियान मोटिवेशन लेक्चर, स्वच्छ भारत अभियान एवं पदयात्रा के माध्यम से इस उत्सव का संदेश कुमाऊँ के दूर दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 25 सितम्बर को अल्मोड़ा छावनी क्षेत्र में स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं एवम सेना के जवानों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंक, विश्विद्यालयों, पोस्ट ऑफिस, पैन कार्ड, आधार कार्ड ग्रिवीएन्स सैल और रिकॉर्ड ऑफिस सम्बंधित जानकारी के लिए स्टॉल का प्रावधान, सेना के उच्च अधिकारी व सिविल प्रशासन की उपस्थिति में किया जा रहा है। इस दौरान Know Your Army के तहत हथियारों की प्रदर्शनी, पूर्व सैनिक सुविधाएं, मेडिकल कैम्प व शहर के दो मुख्य शोध संस्थान भी शामिल हो रहे हैं। विदित हो कि आजादी का अमृत महोत्सव का समापन 31 अक्टूबर 2021 को सोमनाथ स्टेडियम रानीखेत में किया जायेगा।