आज से बनाए जाएगे दिव्यांगों के आइडी कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र

रुद्रपुर। जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र में एलिम्को कंपनी कानपुर के सहयोग से दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार से दिव्यांगों के आइडी कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा गदरपुर ब्लॉक में भी समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन के फार्म भी भरवाएं जाएंगे।
16 नवंबर को गदरपुर ब्लॉक में 17 नवंबर को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर एलिम्को कंपनी कानपुर के सहयोग से दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन हो रहा है। इस शिविर में दिव्यांगों के कृत्रिम अंगों के लगाने के लिए परीक्षण किया जाएगा। साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा यूडी आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन आदि के फार्म भरवाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए कैलीपर्स ट्राई साइकिल मोटर ट्राई साइकिल व्हीलचेयर आदि का पंजीकरण किया जाएगा। उत्तराखंड दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य ने सतीश चौहान ने बताया कि आज से दिव्यांगों के आइडी और प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।