आदमखोर गुलदार को किया ढेर

पिथौरागढ़। भट्टीगांव में एक सात साल की बच्ची को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया। रविवार देर रात शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार को अपनी गोली का शिकार बनाया। नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव में सात अक्टूबर को हिमानी(7) पुत्री भगत राम को एक गुलदार ने निवाला बना दिया।तब वह साम करीब साढ़े छह बजे दूध लेने पड़ोस के घर में जा रही थी। तभी घनी झाडिय़ों का फायदा उठा गुलदार ने अकेली चल रही हिमानी को मौत के घाट उतार दिया। तब से लोग इस गुलदार को मारने की मांग कर रहे थे। रविवार देर रात करीब नौ बजे पौड़ी गढ़वाल निवासी शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार को गोली मारकर ठिकाने लगाया। वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने कहा कि मारी गई गुलदार मादा है। उसकी उम्र 7 साल है।