आबकारी निरीक्षक पैंतीस हजार की घूस लेते गिरफ्तार

रुडक़ी। विजिलेंस टीम ने आबकारी निरीक्षक को पैंतीस हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से 6.95 लाख की नगदी भी बरामद की गई। तीस जून को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर देहरादून को शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी रावत एसोसिएट्स के नाम से फर्म 2018 से पंजीकृत है। इस पर वह शराब के ठेके चलाते आ रहे हैं। 2023 तक के लिए देशी शराब की दो दुकान रावत एसोसिएटस फर्म के नाम से संचालित की जा रही थी। 28 जून को आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार ने बुलाकर शिकायतकर्ता से शराब की दुकानों की चेकिंग में क्लीन चिट देने और फर्जी कमी दिखाकर दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने के एवज में पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता को शनिवार को पैंतीस हजार रुपये लेकर अपने कार्यालय-कमरे में बुलाया। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिह सांमत के नेतृत्व में आरोपी मानवेन्द्र सिंह पंवार निवासी-ग्राम मंगान तहसील चिन्यालीसौड़, जिला उत्तरकाशी, हाल निवासी-ऋषि विहार एफ- ब्लाक, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रुडक़ी के जादूगर रोड पर रह रहा था।