02/07/2021
0 .77 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा युवक
सोलन(परवाणू) : थाना परवाणू के तहत 0 .77 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस को परवाणू के देहली मोड़ के पास एक युवक अपनी बाइक एच.पी. 14 सी 3583 के साथ पैराफिट पर बैठा था। युवक ने मास्क नहीं पहना था व् पुलिस को देखकर वह घबरा गया , पुलिस द्वारा पूछें जाने पर उसने अपना नाम संजू कुमार बताया।
संजू ने पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान एक मैग्गी का पैकेट नीचे की और फेंका जिसकी जाँच करने पर पुलिस को उसमे एक सिरिंज व् पॉलीथिन पाउच मिला जिसमे चिट्टा था। पाउच को इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तोला गया जिसमें उसका वजन 0 .77 ग्राम पाया गया। इस मामले में सन्जू कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी गांव थाणा डाकघर टिक्कर तहसील रोहड़ू जिला शिमला उम्र 28 वर्ष के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। डी.एस.पी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।