भाड़ा नहीं मिलने से राशन विक्रेताओं में रोष

विकासनगर। जौनसार बावर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन कालसी ब्लॉक की बैठक में राशन भाड़ा नहीं मिलने से रोष व्याप्त है। राशन विक्रेताओं ने जल्द लंबित भाड़ा भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को हरिपुर एक होटल में आयोजित बैठक में राशन विक्रेताओं ने सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। संगठन के कालसी ब्लॉक अध्यक्ष बीएस तोमर ने कहा कि पांच माह से उन्हें नियमित राशन ढुलान का भाड़ा नहीं मिला है। जबकि निशुल्क वितरित की जाने वाली राशन के ढुलान का भाड़ा बीते सात माह से लंबित है। कई गांवों में घोड़े खच्चरों के माध्यम से राशन पहुंचाया जाता है, ऐसे में राशन विक्रेताओं के सामने भाड़ा देने की समस्या पैदा हो गई है। कहा कि शुरुआती दो माह तक अपने घर से भाड़ा चुकाया, लेकिन अब भाड़ा देना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में भविष्य में गोदाम से राशन उठाने का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाह कार्यप्रणाली का खामियाजा राशन विक्रेताओं के साथ ही गरीब जनता को भी भुगतना पड़ रहा है। भाड़ा नहीं मिलने के कारण राशन नहीं उठाया जाएगा। राशन विक्रेताओं के पास राशन नहीं पहुंचने से अंत्योदय, बीपीएल परिवारों को निशुल्क राशन मिलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार लंबित भाड़ा दिए जाने की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर लापरवाह बने हुए हैं। इसके साथ ही बैठक में निशुल्क वितरित किए जाने वाले राशन को गोदाम से तौल कर लिए जाने का निर्णय लिया गया। विक्रेताओं ने कहा कि गोदाम से बिना तौले राशन उठाए जाने से घटतौली हो रही है। इस दौरान चंदन सिंह, सुंदर सिंह, चतर चौहान, महेंद्र सिंह, श्याम सिंह, अखिल कुमार, चतर शर्मा, मुकुंदीराम भट्ट, सूरत सिंह, अमर सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।