एई-जेई परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने किया आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
हरिद्वार। एई-जेई परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों ने सोमवार को लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपकर एई-जेई परीक्षाओं में नकल करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर एई-जेई परीक्षाओं की प्रक्रिया पूर्व की भांति गतिमान करने की मांग की है। साथ ही अभ्यर्थियों ने एई-जेई परीक्षाओं की जांच दस दिन में कराए जाने की मांग की। एई-जेई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आने के बाद सोमवार को इन दोनों परीक्षाओं से जुड़े सैकड़ों अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। इस दौरान इन अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए आयोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग के संबंध में आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।