हल्द्वानी पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुनाफे के चक्कर में जोशीमठ को बर्बाद कर दिया गया है। घोटालों को लेकर कहा कि जितना छोटा राज्य है उतने ज्यादा घोटाले यहां हो रहे हैं। सपा के प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी के बेटे हसन सिद्दीकी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के अखिलेश यादव हल्द्वानी पहुंचे। दोपहर में नैनीताल रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि जोशीमठ को लेकर कई रिपोर्ट आई हैं। वैज्ञानिकों ने जोशीमठ में निर्माण कार्य और खासकर एनटीसीपी के प्रोजेक्ट लगाने से मना किया था, बावजूद इसके प्रोजेक्ट लगाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों का जोशीमठ को लेकर एक सा रवैया रहा। मुनाफे के चक्कर में भाजपा व कांग्रेस ने जोशीमठ को बर्बाद कर दिया है। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी, विधायक अताउर्रहमान, विधायक नवाब जान, सपा नेता जावेद सिद्दीकी, सुल्तान बेग आदि मौजूद रहे।