मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो परीक्षा से पहले करते है बच्चों से संवाद: निशंक

हरिद्वार। पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो बोर्ड परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हैं। डॉ. निशंक ने प्रधानमंत्री के प्रोग्राम परीक्षा पर चर्चा पर बच्चों से परीक्षा से संबंधित सवाल किए और उत्तर देने पर बच्चों को पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि भी दी गई। छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एंजेल्स अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत एग्जाम वॉरियर्स थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में जनपद के 12 विद्यालयों के लगभग सात सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एंजेल्स एकेडमी स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा जैस्मिन कुंदा प्रथम स्थान, स्प्रिंगफील्ड स्कूल कक्षा 11 वीं की छात्रा संस्कृति चौहान ने द्वितीय स्थान एंव राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली की कक्षा 11वीं की छात्रा अर्शी तृतीय स्थान पर रही। रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास व बिना डरे परीक्षा देने को कहा है। प्रधानाचार्य रश्मि चौहान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि “मन में तय कर लीजिए की परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है, और पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक नरेश हल्दयानी, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, रीता चमोली, बद्री प्रसाद उपाध्याय, विश्ववेंदु सिंह चौहान, रवि चौहान, हरमनप्रीत कौर, अनु पठानिया, लिपी गुप्ता, अनीता, दीपिका शर्मा, रेनू शर्मा, निधि चौहान, मनोज कुमार प्रियंका धीमान, गीतिका आदि शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!