‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में हुआ 250 शिकायतों में से 32 का मौके पर निस्तारण

हरिद्वार। लालढांग राजकीय इंटर कालेज परिसर में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों ने प्राप्त 250 जन शिकायतों में से 32 का मौके पर निस्तारण किया। साथ ही 110 सामाजिक पेंशन के नए आवेदन प्राप्त कर दस्तावेजों का सत्यापन किया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा सहित 18 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओ का सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष जंगली जानवरों से जानमाल और कृषि सुरक्षा का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग की मरम्मत और आवश्यक स्थानों पर नई सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने बारातघर, पंचायत घर और आंगनबाड़ी भवन निर्माण को भूमि उपलब्ध कराने और सिंचाई को नलकूप लगाने, खेल का मैदान, सुरक्षा दीवार, पशु चिकित्सा केंद्र और एएनएम केंद्र बनाने की मांग रखी। कार्यक्रम में मानस मित्तल, अनिल गुप्ता, हरिश चमोली, मौ. सलमान, राजकुमार, दीपक भट्ट, कमलराज नेगी, अनुप सिंह, नीरज बिष्ट, प्रियंका, शिशिर श्रीवास्तव, संदीप शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।