शूटआउट में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम के पास हुए शूटआउट में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्य समेत दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना अक्टूबर माह की है। ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला झाड़ान निवासी आयुष भारद्वाज का अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से उधार दी गई रकम को लेकर विवाद हो गया था। एक्स गर्लफ्रेंड ने इस बात की जानकारी अपने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक, निवासी मेरठ यूपी को दी थी। आरोप था कि घटना के दिन यहां अपने साथियों के साथ पहुंचे अभिषेक ने आयुष को प्रेमनगर आश्रम के पास देर रात में बुलाया था। उसने उसे कार में खींचने की कोशिश की थी, लेकिन विफल रहने पर आयुष के पेट में गोली मार दी थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे थे। घायल युवक के पिता निरुपम ने इस संबंध में अपहरण, हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आयुष समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि फरार चल रहे पांच हजार के इनामी शाहनवाज उर्फ बिल्ला निवासी जमालपुर कलां कनखल को सीतापुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!