06/01/2023
भारत में विदेशी यूनिवर्सिटीज को ऑनलाईन कार्यक्रमों की इजाजत नहीं, यूजीसी ने जारी किए निर्देश

नई दिल्ली (आरएनएस)। भारत में शाखाएं खोलने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति नहीं मिलेगी। यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने कहा कि भारत में परिसर स्थापित करने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों को अपनी स्वयं की प्रवेश प्रक्रिया तैयार करने की स्वतंत्रता होगी।
यूजीसी ने साफ किया है कि भारत में कैंपस स्थापित करने वाले विदेशी विश्वविद्यालय केवल भौतिक मोड में पूर्णकालिक कार्यक्रम जारी कर सकते हैं, न कि ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई नहीं करा सकते हैं। यूजीसी ने यह भी बताया है कि देश के बाहर जाने वाला पैसा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार ही होगा।