गोकशी मामले में दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, दो घायल

रुड़की।  सिकरौढ़ा में गोकशी के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद ईंट-पत्थर चले। इसमें दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षो को थाने बुलाया। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। सिकरौढ़ा गांव में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस टीम की छापेमारी को देखते हुए गोकशी करने के आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से 600 किलो प्रतिबंधित मांस और उपकरण भी बरामद किए थे। साथ ही तीन लोगों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया था। इसके चलते सोमवार सुबह दो पक्षों में एक दूसरे के नाम बताए जाने की बात को लेकर गाली गलौज हो गई। इसके बाद एक दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।