गैरसैंण में हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

चमोली। सोमवार को विकास खंड सभागार गैरसैंण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर ने महिलाओं के प्रति हो रही अपराधों को रोकने के लिए पुलिस के प्रयासों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता पर जोर दिया।
शिविर में महिलाओं से संबंधित कानूनों, नशा मुक्त उत्तराखंड और सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल और केएस बिष्ट ने भी कानून की विभिन्न प्रक्रिया का संक्षेप में उल्लेख किया जबकि थाना गैरसेंण के एसएचओ ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अहमियत बताते हुए यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए।
इस अवसर पर विकासखंड गैरसैण के कर्मचारी एवं अधिकारी गण राजस्व विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।