शिक्षण संस्थानों के पास गुटखा बेचने और सार्वजानिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर हुई कार्रवाई

देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के आसपास गुटखा, तम्बाकू बेचने और सार्वजानिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की तीन टीमों ने 64 लोगों के चालान कर 3200 रुपये का जुर्माना वसूला है। एसओ कुंदन सिंह ने बताया कि यह अभियान एसएसपी के निर्देशन में चलाया जा रहा है। एसपी सिटी सरीता डोभाल और सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी के निर्देश पर गठित तीन टीमों ने मालदेवता, मयूर विहार, बालावाला और रायपुर क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के आसपास गुटखा, तम्बाकू बेचने वालों और सार्वजानिक स्थानों मे धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से तंबाकू और गुटखा बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

error: Share this page as it is...!!!!