पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा निवासी मुनीर पर थाना झबरेड़ा में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इकबालपुर से तांशीपुर मार्ग जा रहा है। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही मुनीर को धर दबोचा। पुलिस टीम में इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह, कांस्टेबल संदीप शामिल रहे।