पीएम पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का जलाया पुतला

विकासनगर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन में की गई अशोभनीय टिप्पणी से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला आग के हवाले किया। हरबर्टपुर चौक पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक कुलदीप कुमार कहा कि वैश्विक मंच पर किसी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करना पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हर मंच पर बेइज्जती हो रही है, जिससे बौखलाकर पाकिस्तानी नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश के अंदर गाली-गलौच करने के आदी पाकिस्तानी दूसरे देश के सम्मानित नेताओं के खिलाफ भी उसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में की गई अभद्र टिप्पणी से पता चलता है कि पाकिस्तान की सत्ता में बैठे लोग किस मानसिकता के हैं, और वे संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच का कितना सम्मान करते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह ने कहा कि मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुके पाकिस्तानी नेताओं का वैश्विक मंच पर बहिष्कार किया जाना चाहिए। पाकिस्तान को कोई भी नेता सभ्य समाज के राजनैतिक नेतृत्व से वार्ता करने लायक नहीं है। लिहाजा भारत सरकार को अपने कूटनीति माध्यमों से पाकिस्तानी नेताओं का वैश्विक मंच पर विरोध करने के लिए सभी देशों को एकजुट करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, रामशरण नौटियाल, विनोद कश्यप, देवेंद्र चावला, दिनेश कौशिक, सुखदेव फर्सवाण, राहुल शर्मा, अनिल नौटियाल, आशीष कोठारी आदि शामिल रहे।