अल्मोड़ा: नाबालिग कर रहा था दोपहिया में रैश ड्राइविंग, अभिभावक का 25000 का कोर्ट चालान
अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी/टीआई व प्रभारी इण्टरसेप्टर को सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाये जाने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी/संरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त द्वारा चेकिंग के दौरान शिखर तिराहे के पास रैश ड्राइविंग करने पर वाहन स्कूटी संख्या UK01C5752 को रोका तो पता चला कि स्कूटी चलने वाला किशोर मात्र 15 वर्ष का है। जिस पर मौके पर वाहन स्वामी अभिभावक का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25000 रूपये का कोर्ट चालान कर वाहन को सीज किया गया। अभिभावक को मौके पर बुलाकर नाबालिग को सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई। अल्मोड़ा पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।