15.5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे

हल्द्वानी। पुलिस ने 15. 5 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों पर पूर्व में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। एसएसपी पंकज भट्ट की स्मैक तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के चलते जिले की पुलिस हरकत में है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान महबूब उर्फ माकू निवासी गफूर बस्ती व सोनू सागर उर्फ कंजड निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। महबूब के कब्जे से क्रमशः 8.3 ग्राम स्मैक व सोनू के कब्जे से 7.2 ग्राम अवैध बरामद की गई। दोनों पर वनभूलपुरा थाने में आधा-आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई विरेन्द्र चन्द्र, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह, दिलाशाद अहमद शामिल रहे।