रुपये डालने के बजाए कर दिया खाता खाली
रुड़की। साइबर ठग ने एक कंपनी के कर्मचारी का परिचित बनकर फोन किया और खाते में रुपये डालने की बात कही। कंपनी कर्मी ने अपने साथी को खाते में रुपये डलवाने को बोल दिया। साथी ने अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर और पासवर्ड दे दिया। उसके खाते से ठग ने 76 हजार रुपये निकाल लिए। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी अमित कुमार शर्मा सिविल लाइंस के आरके इंजीनियरिंग में काम करते हैं। उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उनका घनिष्ठ मित्र बताया। इसके बाद कहा कि एक ग्राहक आया है। उनके पास गूगल पे नहीं है। इसलिए वह अपने खाते में 20 हजार रुपये डलवा लें। अमित ने बताया कि उनके पास भी गूगल पे नहीं है लेकिन उन्होंने कंपनी के साथी अमित कुमार निवासी मोहनपुरा की बात करा दी। अमित कुमार ने अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर व अन्य जानकारी देकर ओटीपी भी बता दिया। ठग ने खाते से 76 हजार रुपये निकाल लिए।