नई टिहरी। जीजीआईसी बौराड़ी में पक्षी फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया। इस मौके पर किशोर ने कहा कि प्रदर्शनी से पक्षियों के विभिन्न रूपों की अहम जानकारी हासिल हुई। प्रदर्शनी में स्कूल छात्रों ने भी तन्मयता से पक्षियों के फोटो का अवलोकन किया। यह प्रदर्शन आगामी 20 नवंबर तक सभी लोगों के अवलोकन के लिए लगी रहेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से पक्षियों के संरक्षण का संदेश देने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर एक्शन एंड रिसर्च कंजरवेशन इन हिमालयाज के संस्थापक प्रतीक पंवार, डीएफओ वीके सिंह, डीईओ वीके ढौंडियाल, आनंदमणी पैन्यूली, जीतराम भट्ट, प्रधानाचार्य लता जोशी आदि मौजूद रहे।

Posted inटिहरी