01/11/2022
टेंट हाउस में लगी आग मामले मे क्रॉस केस दर्ज

देहरादून। प्रेमनगर में टेंट हाउस में लगी आग का मामला अब आपसी विवाद बन गया है। पहले इसमें टैंट कारोबारी ने केस दर्ज कराया तो अब दूसरे पक्ष ने भी आरोपियों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया है। दिवाली की रात आपसी रंजिश के चलते टेंट हाउस जलाने का मामला सामने आया था। कारोबारी ने आरोप लगाते हुए तीन पड़ोसियों पर केस दर्ज कराया। अब दूसरे पक्ष ने केस कराया है प्रेमनगर एसओ दीपक रावत ने बताया कि तुषार प्रजापति की तरफ से सतीश वर्मा और अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुरानी रंजिश के चलते आपसी विवाद बताया जा रहा है। केस में सतीश वर्मा, संजय वर्मा, नितिन वर्मा, शैली वर्मा, नितेश वर्मा, निधि वर्मा, नेहा वर्मा, गुड्डी देवी, शैली वर्मा, तेलूराम, सन्नो आदि को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले को आपसी रंजिश से देखते हुए जांच शुरू कर दी है।