15 अक्टूबर से खुल रहे स्कूलों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

नईदिल्ली(आरएनएस)। शिक्षा मंत्रालय 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जाने को लेकर सोमवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी का पहला हिस्सा स्वास्थ्य, सफ़ाई और सुरक्षा के बारे में है। दूसरे हिस्से में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पढऩे-पढ़ाने पर ज़ोर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उम्मीद जताई कि राज्य इस एसओपी का अच्छे तरीके से पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी जबरदस्ती स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।
एसओपी में कहा गया है कि स्कूलों को खोलने के पहले इसके हर हिस्से को अच्छे से साफ़ और सैनिटाइज़ करना है। हाथ धोने और डिसइंफ़ेक्शन का प्रबंध करना है।’ बच्चों के बैठने का प्लान बनाने से लेकर सुरक्षित परिवहन प्लान, कक्षाओं के बीच समय के खासे अंतर का प्लान, प्रवेश और निकास के बिंदुओं पर भी सुरक्षा के तमाम प्रबंध, हॉस्टलों में सुरक्षित रहन-सहन का प्रबंध पर भी ज़ोर दिया गया है। एसओपी में छह फ़ीट की सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की बात कही गई है। कक्षा, लैबेरेट्री और खेल-कूद से जुड़े इलाकों में सभी को हमेशा मास्क पहनना पड़ेगा। बार-बार हाथ धोने और सांस संबंधी शिष्टाचार का पालन करने को भी कहा गया है। इसके मुताबिक बिना परिजनों की लिखित अनुमति के बच्चे स्कूल नहीं जा सकेंगे।
अनलॉक- 5 की गाइडलाइन के मुताबिक एसओपी में भी अटेंडेंस में लचीलेपन की बात को शामिल किया गया है। अगर छात्र चाहें तो वो स्कूल जाने के बजाए अनलाइन क्लास का विकल्प चुन सकते हैं। मिडडे मील तैयार करने और इसे परोसने को लेकर भी एसओपी में सावधानियां बरतने की जुड़ी बातें कही कई हैं।
इसके दूसरे हिस्से में पढ़ाई से मिली सीख के परिणामों पर ज़ोर देते हुए पढऩे-पढ़ाने और मूल्याकंन पर ग़ौर किया गया है। स्कूलों ने एनसीईआरटी के वैकल्पिक अकादमिक कैलेंटर का पालन करने को कहा गया है। मूल्याकंन के दौरान पेन पेपर टेस्ट की जगह सीख आधारित मूल्याकंन के लिए अलग-अलग फॉर्मेट अपनाने पर ज़ोर दिया है। स्कूल खुलने के दो से तीन हफ़्ते बाद तक तुरंत किसी तरह के मूल्याकंन की अनुमति नहीं होगी। ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने को भी कहा गया है।
एसओपी में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गाइडलाइन भी दी गई है। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों, स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों और परिजनों की भूमिका और जि़म्मेदारियों के बारे में भी बताया गया है। कोरोना वायरस को फ़ैलने से रोकने के लिए यूनिसेफ़ की गाइडलाइन के आधार पर एसओपी में स्कूल में सुरक्षित वातावरण के लिए एक चेक लिस्ट भी शामिल की गई है।


error: Share this page as it is...!!!!