दुकान के कब्जे के विवाद में कोतवाली में हंगामा

रुड़की। सोत चौकी क्षेत्र में एक दुकान पर कब्जे के विवाद में कोतवाली में हंगामा हो गया। दुकान से सामान ले जाने का एक वीडियों भी पुलिस को दिखाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोत चौकी क्षेत्र में एक दुकान है। दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। एक पक्ष का कहना है कि दुकान पुश्तैनी है और जब परिवार के बीच बंटवारा हुआ तो दुकान उनके हिस्से में आयी। दुकान इलेक्ट्रिकल के सामान की है। दूसरे पक्ष दुकान पर अपना हक बता रहा है। परिवार के जो सदस्य वहां कारोबार कर रहे हैं उन्हें किरायेदार बता रहे हैं। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने दुकान से सामान निकाल लिया। ताला और छत तोड़कर सामान निकालने का आरोप है। पहले पक्ष का कहना है कि करीब पांच लाख का सामान दुकान से चोरी छिपे निकाला गया। इसको लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा है। पहला पक्ष कोतवाली पहुंचा और पुलिस कर्मियों को वीडियो दिखाई। कहा कि उनकी दुकान से सामान ले जाया गया है। इसे चोरी का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस कर्मियों ने कहा कि मामला संपत्ति विवाद का है। लेकिन पहला पक्ष मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगा। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बुलाने की बात कही। उसके बाद मामला शांत हुआ।