20/10/2022
अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज
रुड़की। करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोर लापता हो गया। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरपुरा निवासी गुलजार अहमद पुत्र इकबाल अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र 14 अक्तूबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की गई। सभी रिश्तेदारों तथा अन्य स्थानों पर उसे तलाश किया गया। लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो अब पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।