
नईदिल्ली (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति और डोनाल्ड ट्रम्प और देश की पहली महिला मेलानिया ट्रम्प के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छी सेहत की कामना की है। ट्रम्प दंपति कोरोना से संक्रमित हैं।
ट्रम्प ने स्वयं ट्वीट करके कहा, मैं और मेलानिया ट्रम्प कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हमारी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। हमनें अपना चरंटीन कर लिया है और वायरस से ऊबरने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी है। हम वायरस को मात देकर साथ में जीतेंगे।
मोदी ने ट्वीट करके कहा मैं कोरोना संक्रमित श्री ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के जल्दी स्वस्थ और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और पत्नी मेलानिया को कोरोना