टिहरी। प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बेमौसमी बरसात से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बेमौसमी बारिश से काश्तकारों को खासा नुकसान हुआ है। इसलिए काश्तकारों के नुकसान का आंकलन कर सरकार मुआवजा देने का काम करे। कहा कि खेतों में खड़ी फसल धान की पराल भारी बरसात से गल गई है। पराल जानवरों के खाने के काम आता है। जबकि दाना गिरने से किसान परेशान हैं। ऐसा ही दालों के साथ हुआ है। उड़द, गहत, तोर, राजमा, सूंटा, चौलाई, तिल, मडवा व झंगोरा की फसलें बारिश से खराब हुई हैं। सेब, अमरूद, नींबू के साथ ही मौसमी सब्जियों में गोभी, धनिया, मेथी, टमाटर को भी भारी नुकसान हुआ है । जंगली जानवरों से किसी तरह से काश्तकारों जो फसल बचा कर रखी थी। उस पर बेमौसमी बारिश की दोहरी मार पड़ी है। विधायक नेगी ने कहा कि इसके अलावा बारिश के कारण किसानों को खेतों के कटान का भी नुकसान झेलना पड़ा है। इसलिए सरकार किसानों के नुकसान का सही आंकलन कर तुरंत उचित मुआवजा देने का काम करे।

Posted inटिहरी