
नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के राइंका केशरधार नैचोली में आयोजित विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किए गये। विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी श्वेता रौतेला ने बताया कि प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा छह से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग की आयोजित प्रदर्शनी में छात्रों ने पर्यावरण, सूचना प्रौद्योगिकी, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, सौर ऊर्जा, सहित कई मॉडल प्रस्तुत किये। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सैनी ने छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की सरहना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि जिन छात्रों ने बेहतर मॉडल तैयार किये हैं। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर पूजा पुंडीर, धर्म सिंह तोपवाल, सुरेन्द्र जुगरान, घीमन सिंह रावत, नवीन कुमार, महाबीर राणा, अयोध्या प्रसाद तिवारी, कांता चौहान, ममता रावत, कविता नकोटी, विमला पंत आदि मौजूद थे।