वनंतरा रिसॉर्ट मामले में युवती ने झूठी खबर चलाने वाले न्यूज पोर्टलों पर कराया केस दर्ज

देहरादून। वनंतरा रिजार्ट के कृत्यों से जोड़कर बदनाम करने और गुमशुदा होने की झूठी खबर चलाने वाले न्यूज पोर्टलों पर एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने रिजार्ट में करीब डेढ़ महीने तक नौकरी की थी। पश्चिम बंगाल की मूल निवासी युवती की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि युवती ने तहरीर दी है। वह हाल में मांडूवाला क्षेत्र में रहती है। मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। कहा कि उसने बीते 30 जून को वनंतरा रिजार्ट में नौकरी शुरू की। रिजार्ट संचालक पुलकित आर्य ने समय पर वेतन नहीं दिया। इसलिए उसने डेढ़ महीने बाद 15 अगस्त को नौकरी छोड़ दी। बीते दिनों रिजार्ट में नौकरी करने वाली अंकिता की हत्या के बाद वनंतरा रिजार्ट लगातार सवालों में है। पीड़िता का आरोप है कि न्यूज पोर्टल जागो उत्तराखंड आदि पोर्टल उसके गुमशुदा होने की झूठी खबर चल रहे हैं। आरोप है कि उसकी छवि धूमिल करने के लिए अन्य खबरें भी चलाई जा रही हैं। इनके प्रिंट पीड़िता ने पुलिस को दिए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!