विधायक ने दिया लंढौरा में रोडवेज बस चलवाने का आश्वासन

रुड़की। लंढौरा के लोगों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को बताया कि लंढौरा में रोडवेज बस नहीं चल रही है। जिस पर विधायक ने शीघ्र ही रोडवेज बसों का संचालन कराने का आश्वासन दिया। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कुछ माह पहले दावा किया था कि लंढौरा में रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। दावा था कि इनमें कुछ बस लंढौरा से एम्स ऋषिकेश के लिए जाएगी। मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए विधायक का आभार प्रकट किया था। गुरुवार को जब विधायक उमेश कुमार लंढौरा पहुंचे तो लोगों ने कहा कि एक दो दिन बसों का संचालन होने के बाद बंद कर दिया गया था। इस सुविधा के बंद होने से क्षेत्र के लोगों में रोष बना हुआ है। इस पर विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात कर इस सुविधा को शुरू कराया जाएगा।