मेयर गामा को शताब्दी सम्मान से नवाजा

देहरादून। महात्मा खुशीराम ट्रस्ट के पुस्तकालय का 101वां स्थापना दिवस धूमधाम मनाया गया। इस मौके मेयर सुनील उनियाल गामा को शताब्दी सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही पांच दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ भी हुआ।
मेयर गामा ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों से शहर की स्वच्छता में सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि जन सहभागिता से ही इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में सुधार हुआ है। ट्रस्टी जगदीश बाबला ने कहा कि शताब्दी समारोह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर सुंदर कलाकृतियां बनाई हैं। प्रदर्शनी में कलाकृतियों को देखा जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर डीजी आलोक लाल, चित्रकार ज्ञानेंद्र कुमार, अध्यक्ष विजय बसंल, राकेश मंद्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।