महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने नीति : कंडवाल

देहरादून। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कठोर सजा दिलवाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही इस मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार, आरक्षण समेत कई अन्य बिंदुओं पर नीति बनाने का अनुरोध किया। मंगलवार को सीएम कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात में प्रदेश में संचालित विभिन्न स्पा सेंटरों में नई गाइडलाइन के लिए, होटल, रिसोर्ट, होम स्टे और निजी संस्थानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। यह अभी अनुरोध कि नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण को लेकर जल्द कानून बनाया जाय, ताकि उत्तराखंड की महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। उन्होंने धामी सरकार की ओर से प्रदेश में महिलाओं के हित में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की और सीएम से विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।