पहाड़ी से गिरकर घायल हुए काकड़ की उपचार के दौरान मौत

चमोली। सोमवार देर शाम ग्राम पंचायत भंगोटा के ढीना तोक में चट्टान से गिरकर घायल हुए काकड़ (हिरन) ने मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बद्रीनाथ वनप्रभाग के पश्चिमी पिंडर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी भरत सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार शाम को सूचना मिली कि भंगोटा गांव के पास एक काकड़ घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसे रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय लाया गया और उसका उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल हुए काकड़ की मंगलवार को मौत हो गई। 11 माह के नर काकड़ के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पंचों के सम्मुख जमीन में दफन दिया गया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी भरत सिंह नेगी, वन दरोगा बलवंत खत्री, मोहन प्रसाद सती, चितर सिंह, शिशुपाल नेगी, बलवीर लाल, मोहन सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!