वनंतरा रिजॉर्ट में रहा पुलिस का कड़ा पहरा

ऋषिकेश। अंकिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनंतरा रिजॉर्ट पर अब सन्नाटा पसर गया है। रविवार को पुलिस टीम निगरानी करती नजर आई। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, दो महिला कांस्टेबल सहित पांच लोग शामिल रहे। वहीं मीडिया कर्मी भी बड़ी संख्या में कवरेज के लिए रिसॉर्ट पर पहुंचे। बीती शनिवार को तोड़फोड़ और फैक्ट्री में आगजनी की घटना के बाद रविवार को लोग मौके पर दिखे। यहां स्थानीय युवकों ने हत्या के आरोपी पुलकित आर्य के किस्से भी बताए। युवकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलकित आर्य छात्रसंघ चुनावों में अपना दबदबा दिखाने के लिए स्थानीय युवकों को डिग्री कॉलेज ले जाता था, वह युवकों की खूब खातिरदारी भी करता था। लॉकडाउन से पूर्व एक टीवी चैनल के चर्चित शो रोडिज की यहां पर शूटिंग हुई थी। इसके अलावा युवकों ने पुलकित आर्य के पुराने किस्से भी सुनाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि रिजॉर्ट में करीब 14 रूम बनाए गए हैं। जहां पर मेहमानों को ठहराया जाता था।