गढ़वाल विवि का नया शैक्षणिक सत्र एक अक्तूबर से होगा शुरू
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि का नया शैक्षणिक सत्र एक अक्तूबर से शुरू होगा। विवि प्रशासन ने शुक्रवार को संयुक्त छात्र परिषद की ओर से किए गए आंदोलन के बाद यह निर्णय लिया है। इसके अलावा एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने पर प्रथम मेरिट सूची जारी होते ही छात्र संघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति किए जाने का आश्वासन भी विवि ने छात्रों को दिया है। गत शुक्रवार को संयुक्त छात्र परिषद के बैनर तले विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से छात्रों के सामने आ रही दिक्कतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान छात्रों ने कुलपति सचिवालय के गेट को जबरन खोल दिया था व कुलपति कार्यालय परिसर में घुसकर धरना व प्रदर्शन किया। एबीवीपी के गौरव मोहन, अमन पंत, जय हो के अंकित रावत व आयुष मियां, आर्यन के प्रदीप रावत व रामप्रकाश, छात्रम के अनमोल भंडारी व दिव्या राणा, हिमालयाज के मयंक बहुगुणा व आइसा के अंकित उछोली और रॉबिन का कहना था कि सितंबर माह समाप्त होने वाला है। बावजूद विवि में नए छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। जिससे छात्र संघ चुनाव लटकाए जाने की मंशा भी जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित सीयूईटी परीक्षा का अभी तक परिणाम जारी नहीं हो पाया है। जिससे छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान छात्रों की विवि के सुरक्षा कर्मियों व विवि अधिकारियों के साथ तीखी नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान छात्रों ने विवि का नया शैक्षणिक सत्र एक अक्तूबर से शुरू करने व एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने व प्रथम मेरिट सूची जारी होते ही छात्र संघ चुनाव अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। जिस पर मौके पर मौजूद विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, कुलसचिव डा.अजय खंडूड़ी, प्रभारी डीएसडब्लू प्रो. आरएस पांडेय, प्रभारी मुख्य नियंता प्रो. मेहता आदि ने छात्रों को उक्त मांगों पर लिखित आश्वासन देने का आश्वासन दिया। करीब तीन घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद विवि के प्रभारी डीएसडब्लू प्रो. आरएस पांडेय ने नया शैक्षणिक सत्र 2022-23 एक अक्तूबर से शुरू करने व एमडमिशन प्रकिया शुरू होने व प्रथम मेरिट सूची जारी होते ही छात्र संघ चुनाव अधिकारी नियुक्त करने का लिखित आश्वासन दिया। मौके पर रॉबिन, संदीप राणा, कैवल्य जखमोला, सुधांशु थपलियाल, पुलकित अग्रवाल, अंकित झिंकवाण, सूरज नेगी, अवनीश गायत्री, नवीन चंद्र, सौरभ, वीरेंद्र, अंशुमन आदि मौजूद रहे।