सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अल्मोड़ा में भाजपा ने कोविड बूस्टर डोज लगाने को किया प्रेरित
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा नगर मंडल के तत्वाधान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर के संग्रहालय में चल रहे कोविड टीका केंद्र में जाकर बूस्टर डोज लगाने के लिए व्यक्तियों को प्रेरित किया गया तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भी बूस्टर डोज लगाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में अब तक 200 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है इस अवसर पर केंद्र पर कार्यरत फार्मेसिस्ट जितेंद्र देवडी स्टाफ नर्स लीला, निधि व रवीना को भी शाल पहना कर सम्मानित किया गया। जिला महामंत्री महेश नयाल ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक संगठन द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, दर्शन रावत, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, पूनम पालीवाल, नरेंद्र आगरी, लीला बोरा, बीना नयाल, माया जोशी, रेखा आर्य, सुनील जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, गोविंद मटेला, संदीप भोज, मनीष जोशी, आनंद कनवाल, आनंद डंगवाल, अर्जुन सिंह बिष्ट, पीयूष कुमार, मुकुल कुमार, करन टम्टा, निखिल टम्टा, राहुल कुमार, रोहित भोज, नरेंद्र बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।