अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला
दोषियों को सख्त सजा दिलाए सरकार-रकित वालिया
हरिद्वार। भाजपा नेता के पुत्र द्वारा अंकिता भंडारी की हत्या किए जाने के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकित वालिया के नेतृत्व में ओबीसी विभाग के कार्यकर्ताओं ने ग्राम धनपुरा में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान रकित वालिया ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। लगातार बेटियों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। अंकित भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर गंभीरता से कदम उठाने की आवश्यकता है। बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन के लिए ठोस नीतियां बनायी जाएं। रकित वालिया ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को सुनिश्चित करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में ओबीसी विभाग के जिला उपाध्यक्ष रियासत अंसारी, नाजिम, कविराज सिंह, अमित राणा, नौशाद, बालिस्टर सिंह, अनुज पाल, अभिलाष राणा, अमरीश आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।