भीख मांगने वाली महिला गिरफ्तार

देहरादून। भीख मांगने वाली महिला को एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि यूनिट की दरोगा अनीता नेगी अपनी टीम के साथ मंडी चौक से गुजर रही थीं। इस दौरान यहां एक महिला आते-जाते लोगों को रोककर भीख मांग रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। महिला की पहचान शिया (25) हाल निवासी रिस्पनापुल के नीचे स्थित बस्ती, मूल निवासी वीवीफर, नागतोली, कजीवहता जिला बाराबंकी यूपी के रूम में हुई। महिला को पटेलनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।