घरों में घुसे अज्ञात युवक को लोगों ने पुलिस को सौंपा

चमोली। नगर पालिका के भटनगर सहित आसपास के पांच से अधिक घरों में गुरुवार को एक अज्ञात युवक घुस गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक नग्न अवस्था में था। लोगों ने उक्त युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि इस प्रकार घरों में घुसने से लोगों में हड़कंप भी रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रेलवे सहित अन्य निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों और बाहरी लोगों के सत्यापन करने की मांग की है। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि उक्त युवक कर्णप्रयाग के आसपास कबाड़ी का काम करता है। जिसकी मानसिक स्थति सही नहीं लग रही है। जिसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।