रामलीला के चंदे में फर्जीवाड़े का आरोप

हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल के पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मैजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर भेल सेक्टर में होने वाली रामलीला के चंदे में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान यूकेडी के केंद्रीय पदाधिकारियों रविन्द्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, जिला प्रभारी चौधरी बृजवीर सिंह, जिला अध्यक्ष बल सिंह सैनी ने कहा कि रामलीला के लिए चंदा रसीदों, कार्डो लैटरहैड पर फर्जी पता छपवा कर गोलमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक तीन रामलीला कमेटी रजिस्ट्रर्ड करायी गयी। जिन्हें कुछ समय चलाने के बाद नए पते पर रामलीला कमेटी रजिस्ट्रर्ड करा ली जाती है। जिसके माध्यम से रामलील मंचन के नाम लोगों से चंदा एकत्र कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इस संबंध में पहले भी शासन प्रशासन, पुलिस एवं भेल प्रबंधिका को ज्ञापन दिए गए। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मांग की कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान रजत शर्मा, जसवन्त सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, एड्वोकेट आशुतोष सोती, रमेश कुमार धागर आदि भी मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!