07/09/2022
बिना नक्शा पास कराये निर्माण कराने पर 20 को नोटिस
काशीपुर। बिना नक्शा पास कराये निर्माण कर रहे 20 लोगों को जिला विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर जबाव देने को कहा है। संतोषजनक जबाव नही मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। काशीपुर के रामनगर रोड, ढेला क्षेत्र, बाजपुर रोड, जसपुर खुर्द और अन्य इलाकों में प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराये निर्माण कराये जाने की शिकायत मिली थी। मामले को लेकर प्राधिकरण टीम ने सभी इलाकों में जांच की। जांच के दौरान नक्शा नहीं पाया गया। इसको लेकर नोटिस देने की कार्रवाई अमल में लाई गई। इससे पूर्व भी पिछले माह पहले काशीपुर में एसडीएम ने ढेला पुल के पास और कुंडा के भरतपुर रोड पर बिना नक्शा पास कराये अवैध रुप से काटी जा रही कॉलोनियों को नोटिस जारी किया था और काम रूकवा दिया था।